Virender Sehwag has scored most boundaries on first ball in International cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-06-07 683

We are talking about hitting a four in the very first ball of the inning and how could we not take his name. Viru Paji is though known for his witty tweets nowadays, but, his class of batting could never be forgotten. Known as the ‘Multan Ka Sultan’, Virender Sehwag had opened the scoreboard with a boundary for 54 times in International cricket. This figure is still a World Record and no batsman on this earth has beaten it yet. Being an opener, he faced the first ball of the innings for 124 times in ODI while on every 6th occasion, he had hit the first ball for a boundary.

वीरेंदर सहवाग, दुनिया का सबसे बेख़ौफ़ बल्लेबाज जो आउट होने से डरता नहीं था. बल्कि पहली गेंद से ही गेंदबाजों को डराने की कोशिश करता था. अगर आपने सहवाग को शुरुआत में ही आउट कर दिए तो बहुत अच्छी बात है. और अगर वो पहले पावरप्ले में आउट नहीं हुए तो फिर आगे आने वाले गेंदबाजों की धज्जियां जरूर उड़ने वाली है. सहवाग का क्रीज पर टिके रहना ही अपने आप में बड़े खतरे की घंटी थी. कई बार ऐसा होता था कि सहवाग छोटी पारी खेलकर या फिर अपनी टीम को मोमेंटम दिलाकर वापस लौट जाते थे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं सहवाग के नाम इस ख़ास रिकॉर्ड के बार में. उन्होंने क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 54 बार पहली गेंद पर बाउन्ड्री लगायी है. सहवाग ने टेस्ट में ये कमाल 25 बार किया है. तो वनडे में 26 बार पहली गेंद पर चौका या छक्का लगाया. तो वहीं टी20 क्रिकेट में ऐसा उन्होंने 3 बार किया.

#VirenderSehwag #TeamIndia #BCCI